मुंबई : अल्लू अर्जुन को आज सुबह 7.15 पर जेल से रिहा कर दिया गया है। इससे पहले अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी हैदराबाद के चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल पहुंचे। उनके वकील अशोक रेड्डी भी इस दौरान मौजूद रहे। खबरों की मानें तो कल कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया। बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी।
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल अधिकारियों की आलोचना की है। वकील ने बताया कि ‘पुष्पाराज’ को तेलंगाना हाईकोर्ट की ओर से बेल दी गई थी। वकील ने बताया कि हाईकोर्ट की ऑर्डर कॉपी में साफ लिखा है, कि जेल अधिकारी को अल्लू अर्जुन को रिहा करना है। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके खिलाफ वे लीगल एक्शन लेंगे।
अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी हैदराबाद के चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल पहुंचे। अल्लू अर्जुन को रात भर जेल में बितानी पड़ी। हालांकि, सुबह उनके पिता और ससुर उन्हें जेल रिहा करवा घर लाने के लिए मौजूद रहे।
पूरे देश में फिलहाल अल्लू-अर्जुन ट्रेंड कर रहे हैं. जिन्हें लेकर शुक्रवार दोपहर खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अल्लू अर्जुन की जेल-बेल से जुड़ा सबसे बड़ा और लेटेस्ट अपडेट ये है कि पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन को भले ही हाईकोर्ट से बेल मिल गई हो. लेकिन उसके कई घंटे बाद भी अब तक वो जेल से बाहर नहीं आ पाए हैं. इस बीच सड़कों पर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ है, जो उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को कानूनी शिकंजे से राहत मिलने में कुछ समय और लग सकता है. इस बीच आइए आपको बताते हैं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी.
अल्लू-अर्जुन की जिस सुपरस्टार के दुनियाभर में आज करोड़ों फैंस हैं. वो सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज खुद सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म नहीं, बल्कि पुलिस की गिरफ्त में उनकी मौजूदगी रही. पर्दे पर तो पुष्पा नहीं झुका नहीं, लेकिन असली जिंदगी में कानून के सामने उसे सिर झुकाना पड़ा. अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेडरूम से उठाकर ले गई.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी में एक एंगल और जुड़ा. दरअसल उनकी गिरफ्तारी की खबर आने के दौरान अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वो वीडियो पुष्पा की सक्सेस मीट का था.
दरअसल 5 दिन पहले पुष्पा फिल्म की सक्सेस मीट का आयोजन हुआ था. इस दौरान अल्लू अर्जुन विशाल स्टेज पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का नाम भूल गए थे. इसे प्रदेश के मुखिया के सम्मान से जोड़कर देखा गया और कहा गया कि अल्लू के नाम भूलने की वजह से उन्हें परेशान किया गया. हालांकि ज़ी न्यू़ज़ ऐसी कथित अटकल से जुड़ी खबरों की पुष्टि नहीं करता है.
कहा जा रहा है कि तेलंगाना में भले ही बीआरएस की सत्ता बदल गई, लेकिन तेलुगु फिल्म उद्योग का सबसे बड़ा स्टेक अभी भी रेवंत रेड्डी के बजाय केसीआर के हाथों में है. ज्यादातर फिल्मी सितारे या अन्य हस्तियां केसीआर के दोस्त हैं. 2014 तक फिल्म इंडस्ट्री चंद्रबाबू नायडू के हाथ में थी. आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद 2014 में बीआरएस के सत्ता में आने के बाद पहले एक साल में फिल्म इंडस्ट्री के संबंध राज्य सरकार के साथ अच्छे नहीं थे. लेकिन एक साल बाद कई फिल्म अभिनेता, निर्माता तत्कालीन सीएम केसीआर के बेटे केटीआर के करीब हो गए और यह सिलसिला 2024 तक जारी रहा.