रांची : झारखंड में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चतरा जिले के एनटीपीसी तांडव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलवारी इलाके में शनिवार देर रात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके में आतंक का माहौल पैदा कर दिया।
अपराधियों ने सड़क पर गुजर रहे कोयला लदे दो हाइवा को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गोलीबारी इतनी तेज थी कि एक हाइवा के केबिन पर कई जगह गोलियों के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दिए। हालांकि, वाहन चालक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
फायरिंग के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए, लेकिन उन्होंने जाते-जाते अमन साहू गैंग के नाम से एक धमकी भरा पर्चा फेंक दिया। पर्चे में स्पष्ट चेतावनी दी गई कि बिना “मैनेजमेंट” से समझौता किए कोई भी कारोबारी या वाहन संचालक काम नहीं कर पाएगा और आदेश न मानने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इस पर्चे के सामने आने से पूरे इलाके में खौफ का माहौल फैल गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों के बढ़ते मनोबल से उनकी सुरक्षा पर हमेशा खतरा मंडराता है। विशेषकर कोयला परिवहन और ठेका कार्य में लगे कारोबारी व वाहन चालक अक्सर निशाने पर रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। चतरा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनकी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।