जम्मू : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पांच दिन में करीब दो लाख श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन अग्रिम पंजीकरण करवा चुके हैं। तीन जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा में ज्यादातर शिवभक्त पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने को आतुर हैं। इस बार भी यात्रियों में खासा उत्साह है।
पिछली यात्राओं में 15 से 20 दिन में ही हिमलिंग अंतर्ध्यान हो गए थे। पवित्र गुफा के नजदीक पहाड़ी इलाकों में भी मौसम में बदला है। देशभर की 533 बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। यात्रा शुरू होने पर मौके पर भी पंजीकरण सुविधा दी जाएगी।
जिले में श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है। गत 16 अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शुरू हुए पंजीकरण का सिलसिला जारी है। यहां तीन दिन में 233 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है।
यात्रा पंजीकरण को लेकर शनिवार को शाखा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। यहां 43 भक्तों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें बालटाल मार्ग पर बाबा का दर्शन करने वाले 20 और पहलगाम के रास्ते जाने वाले 23 यात्री शामिल रहे।
बता दें कि गत वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन के दौरान कठुआ जिले से 400 के करीब भक्तों ने यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं, इस बार तीन दिन में ही पंजीकरण का आंकड़ा 233 पहुंच चुका है। इसमें 93 भक्त बालटाल और 140 भक्त पहलगाम के रास्ते बाबा का दर्शन करने के लिए पवित्र गुफा की ओर जाएंगे। इसमें सबसे खास पहलू यह है कि इनमें 75 महिला श्रद्धालु शामिल हैं।
अमरनाथ यात्रा करने से पहले इसका रजिस्ट्रेशन कराना काफी जरूरी है। इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से हो रही है, जो कि 9 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 14 अप्रैल से हो चुकी है। आप अमरनाथ यात्रा करने के लिए अपना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।
इसी सिलसिले में आज इस खबर के माध्यम से हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय फीस कितनी लगेगी? वह भी जानेंगे।
अमरनाथ यात्रा के लिए करीब 600 से ज्यादा बैंकों को फॉर्म मुहैया कराए गए हैं। इसमें आपको बैंक (पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एसबीआई बैंक) से यात्रा का फॉर्म लेना है।
इसके बाद आपको फॉर्म भरकर इसे हेल्थ सर्टिफिकेट के साथ जमा करना होगा। इसके अलावा आपको अपनी आईडी प्रूफ की सॉफ्ट कॉपी भी जमा करनी होगी। यह करने के बाद यात्रा परमिट मिल जाएगा। वहीं रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो इसके लिए आपको करीब 220 रुपये का भुगतान करना है।
Passport Registration : घर बैठे बनवा सकते हैं पासपोर्ट, इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन ध्यान दें आप अपना हेल्थ या कहें मेडिकल सर्टिफिकेट उन्हीं अस्पतालों और डॉक्टरों से बनवा सकते हैं, जिन्हें SASB द्वारा तय किया गया है। आप SASB की वेबसाइट पर अधिकृत डॉक्टर्स और अस्पतालों की लिस्ट देख सकते हैं।