अमरनाथ यात्रा : तेरह दिन में 2.5 लाख से अधिक भक्तों ने किया बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnath-Yatra-Jammu

जम्मू-NewsXpoz : श्री अमरनाथ यात्रा के लिए देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं में उत्साह बरकरार है। पिछले 13 दिन में ढाई लाख से अधिक भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं। वीरवार को 16,578 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी दी, जिसके साथ अब तक 2,65,699 तीर्थयात्री पवित्र गुफा तक पहुंचे हैं। मौसम साफ रहने से पारंपरिक पहलगाम और बालटाल रूट से यात्रा जारी है। इस बीच आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 191 छोटे-बड़े वाहनों में 4,885 श्रद्धालु कश्मीर के लिए रवाना हुए।

जम्मू पहुंच रहे श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गर्मी और उमस की परवाह किए बिना भक्त देर रात से ही निर्धारित केंद्रों पर टोकन पाने और तत्काल पंजीकरण करवाने के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो ऑनलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण करवाकर आए हैं, लेकिन भोले के पास पहुंचने की आस्था से वे तत्काल पंजीकरण करवाकर जत्थों के साथ रवाना हो रहे हैं।

आधार शिविर भगवती नगर से वीरवार को बालटाल रूट के लिए 86 वाहनों में 1,894 श्रद्धालुओं का जत्था गया। इनमें 1248 पुरुष, 565 महिलाएं, 11 बच्चे, 30 साधु और 40 साध्वियां शामिल हैं। इसी तरह पहलगाम रूट के लिए 105 वाहनों में 2,991 श्रद्धालुओं का जत्था गया। इनमें 2374 पुरुष, 521 महिलाएं, तीन बच्चे, 81 साधु और 12 साध्वियां शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *