श्रीनगर/जम्मू : एक दिन स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर बहाल हो गई। पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा की ओर रवाना किया गया। इसी बीच, जम्मू के भगवतीनगर आधार शिविर से 7,908 श्रद्धालुओं का 16वां जत्था भी रवाना हुआ जो शाम को यात्रा मार्गों के आधार शिविर पहुंच गया। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के चलते बालटाल मार्ग पर बरारीमर्ग के पास जेड मोड़ क्षेत्र में भूस्खलन हुआ था। यात्रा मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा था। पहलगाम मार्ग पर भी फिसलन भरा कीचड़ था। मार्ग की मरम्मत के लिए गुरुवार को तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी। साथ ही दोनों यात्रा मार्गों की मरम्मत शुरू कराई गई। मौसम साफ रहने के चलते मरम्मत कार्य तेजी से कर लिया गया और फिर इसे यात्रा के लिए खोल दिया गया।
जम्मू-कश्मीर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) ने गुरुवार को बताया था के तीन जुलाई से शुरू हुई तीर्थयात्रा के पंद्रह दिनों में ही 2.51 लाख तीर्थयात्री पवित्र अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा शुरू होने के बाद से ही देश-विदेश से तीर्थयात्री इस पवित्र अमरनाथ यात्रा पर आ रहे हैं। साथ ही वे यात्रा की सेवाओं और कुशल प्रबंधन की भी सराहना कर रहे हैं।
तीर्थयात्रा भले ही एक दिन स्थगित रही हो पर श्रद्धालुओं में उत्साह व जोश कहीं भी कम नहीं दिखाई दिया। जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला रोज की तरह ही रहा। रेलवे रोड स्थित सरस्वती धाम में टोकन लेने के लिए तड़के से ही श्रद्धालु खड़े नजर आए। यात्रा पंजीकरण के लिए भी लोग बड़ी संख्या में जम्मू पहुंच रहे हैं। पंजीकरण और टोकन काउंटर पर किसी भी तरह की आपाधापी नहीं है। श्रद्धालुओं को आसानी से टोकन मिल रहा है। पंजीकरण कराने में कोई असुविधा नहीं है।