नई दिल्ली : भारत के शेयर बाजार में और उसके अमेरिकी स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. उसकी वजह से दुनिया के बड़े अरबपतियों की दौलत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. खास बात तो ये है दुनिया के टॉप 15 अरबपतियों में से 6 अरबपतियों की दौलत में 6 अरब डॉलर या उससे ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
सिर्फ अंबानी और अडानी की ही बात करें तो दोनों दौलत से 86 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. एशियाई अरबपतियों में सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अडानी की नेटवर्थ से देखने को मिला है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसान जेफ बेजोस की दौलत में देखा गया.
पहले बात गौतम अडानी की दौलत की करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार 6.31 अरब डॉलर यानी करीब 53 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद गौतम अडानी की कुल दौलत 104 अरब डॉलर रह गई है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 19.3 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.
वहीं दूसरी ओर एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 33 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद मुकेश अंबानी की कुल दौलत 109 अरब डॉलर रह गई है. वैसे मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ मौजूदा साल में 12.5 अरब डॉलर बढ़ी है.
अगर बात दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ की बात करें तो एलन मस्क को 6.29 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 6.66 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. बर्नार्ड अरनॉल्ट 1.17 बिलियन डॉलर, मार्क जुकरबर्ग 4.36 अरब डॉलर, बिल गेट्स 3.57 अरब डॉलर, लैरी पेज 6.29 अरब डॉलर, लैरी एलिसन 5.43 अरब डॉलर स्टीव बॉल्मर 4.33 अरब डॉलर, सर्जी ब्रिन 5.89 अरब डॉलर, वॉरेन बफे 4.50 बिलियन डॉलर, माइकल डेल 2.39 अरब डॉलर, जेंसन हुआंग की नेटवर्थ से 5.94 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.