अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके, लॉस एंजिलिस क्षेत्र में 4.6 मापी गई तीव्रता

America-Earthquake

नई दिल्ली : अमेरिका में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगे भूकंप के झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा (यूएसजीएस) ने कहा कि लॉस एंजिलिस क्षेत्र में 4.6 तीव्रता के भूकंप के बाद एक मेडिकल बिल्डिंग हिल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई जगहों पर गिलास और बर्तन हिलने लगे। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सोमवार को भूकंप का जोरदार असर महसूस किया गया।

लॉस एंजिलिस में भूकंप दक्षिणी कैलिफोर्निया में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के एक सप्ताह से भी कम समय में आया है। पिछली बार भी लॉस एंजिलिस में भूकंप के झटकों का व्यापक असर महसूस किया गया था। हालांकि, दोनों भूकंप के झटकों से जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप के झटकों से सहमी जनता को अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने राहत भरी सूचना दी। एनडब्लूएस के मुताबिक भूकंप के बाद समुद्र में सुनामी की लहरें उठने की आशंका नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *