नई दिल्ली-NewsXpoz : दुनिया भर में मशहूर अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप का निधन हो गया है, जो उनके परिवार और मैनेजर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. 53 साल के फैटमैन स्कूप शुक्रवार रात को कनेक्टिकट के हैमडेन टाउन सेंटर पार्क में एक फ्री इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. परफॉर्मेंस के दौरान ही वो स्टेज पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए. इस खबर से हिप-हॉप ग्रुप में गहरा शोक पसर गया है.
फेमस रैपर फैटमैन स्कूप, जिन्हें ‘बी फेथफुल’ और ‘इट टेक्स स्कूप’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है, उनके निधन की खबर ने फैंस और करीबी लोगों को हैरान कर दिया है. सेलिब्रिटी न्यूज़ साइट टीएमजेड के मुताबिक, घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वे स्टेज पर थे और मेडिकल टीम ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की. उन्हें बाद में स्ट्रेचर पर ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उनकी मौत की खबर से परिवार और फैंस सदमे में हैं.
नहीं रहे मशहूर अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप! : उनके परिवार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘बहुत दुख के साथ हमें ये बताना पड़ रहा है कि फैटमैन स्कूप अब हमारे बीच नहीं रहे’. उन्होंने लिखा, ‘फैटमैन स्कूप को पूरी दुनिया ने क्लब की आवाज के रूप में पहचाना. उनके म्यूजिक ने हमें डांस करने और जिंदगी को पॉजिटिव तरीके से जीने के लिए प्रेरित किया’. उनके मैनेजर बिर्च माइकल ने फेसबुक पर उनकी मौत की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘स्कूप, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. जो कुछ भी तुमने मुझे दिया, उसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया’.
खूब कमाया था नाम, सदमे में फैंस : फैटमैन स्कूप को साल 1999 में रिलीज हुए हिट गाने ‘बी फेथफुल’ के लिए पहचाना जाता है, लेकिन साल 2003 में उन्हें ग्लोबल पहचान मिली. साल 2004 में उन्होंने यूके की टीवी सीरीज ‘चांसर्स’ में भी हिस्सा लिया. साल 2015 में वो सेलिब्रिटी शो ‘बिग ब्रदर 16: यूके बनाम यूएसए’ में दिखाई दिए. हाल ही में उनके टूर मैनेजर, डीजे प्योर कोल्ड ने इंस्टाग्राम पर अपने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए ये बताया कि उन्हें अपने दोस्त की मौत की खबर से गहरा सदमा लगा है और वो इस पर कुछ कहने के लिए शब्द नहीं पा रहे.