अमेरिका : टेक्सास में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 भारतीय जिंदा जले, कार जलकर राख

America-police

नई दिल्ली : अमेरिका के टेक्सास में भीषण सड़क हादसे की खबर है। वाहनों की भीषण टक्कर में एक महिला सहित चार भारतीयों की मौत हो गई है। पीड़ित एक कारपुलिंग एप्लीकेशन से जुड़े हुए थे और वे अरकंसास के बेंटनविले की यात्रा पर जा रहे थे। तभी एसयूवी कार में आग लगने से चार भारतीयों की जलने से मौत हो गई।

पहचान के लिए मृतकों का डीएनए टेस्ट किया जाएगा। घटना से जुड़े भारतीयों में आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूक शेख, लोकेश पलाचरला और धारशिनी वासुदेवन हैं।

ओरमपति और उसका मित्र शेख, डलास में अपने चचेरे भाई से मिलने के बाद वापस लौट रहे थे। लोकेश अपनी पत्नी से मिलने के लिए बेंटनविले जा रहे थे। वहीं अमेरिका में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद काम कर रही धारशिनी वासुदेवन बेंटनविले में चाचा से मुलाकात करने जा रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *