25 साल बाद अमिताभ बच्चन ने छोड़ा KBC, नए होस्ट के तौर पर दिखेंगा ये स्टार

Amitabh-KBC

नई दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति के लवर्स और अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी दुखद खबर है. जी हां दिग्गज कलाकार अब क्विज शो को होस्ट नहीं करेंगे. उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान केबीसी के होस्ट के तौर पर बिग बी की जगह ले सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो बॉलीवुड के ‘भाईजान’ केबीसी के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह सीजन 17 से बिग बी से होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

मनोरंजन पोर्टल के सूत्र ने दावा किया, “सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा चेहरा वही हैं, क्योंकि उन्हें दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनका काफी मजबूत जुड़ाव भी है. इससे पहले शाहरुख खान भी केबीसी की मेजबानी कर चुके हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान टेलीविजन सेट पर धूम मचाने वाले नए चेहरे होंगे.” अमिताभ बच्चन “व्यक्तिगत कारणों” के कारण केबीसी छोड़ सकते हैं.