नई दिल्ली : बृहस्पतिवार को रात लगभग साढ़े नौ बजे मुंडेरवा रेलवे स्टेशन से पूर्व स्थित कठिनैया नदी के पुल पर अमृतसर जनसेवा(4617) अप एक्सप्रेस ट्रेन मे ब्रैक जाम होने से धुआं निकलने लगा। इसे देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अनहोनी होने से बचा ली।
अमृतसर जा रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन का रात्रि 9.30बजे मुंडेरवा के कठिनाइयां नदी के पुल पर पहुंची। तभी ब्रेक जाम हो गया। ब्रेक जाम होने से ट्रेन से धुआं निकलने लगा। धुआं देख ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में किसी अनहोनी को लेकर यात्री हल्ला मचाने लगे। ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को धीरे-धीरे पुल से आगे बढ़ाया और अनहोनी होने से बचा लिया।
स्टेशन मास्टर रामानंद पाठक ने बताया कि ट्रेनों को वहां काशन पर चलाया जा रहा था, इसलिए ट्रेनकी गति धीमी थी,इसलिए किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। लगभग आधे घण्टे तक ट्रेन रुकी रही।