नई दिल्ली : सेना को अमेरिका से तीन एएच-64ई अपाचे हेलिकॉप्टरों का आखिरी बैच मिल गया है। आसमान में उड़ता टैंक कहलाने वाले ये हेलिकॉप्टर जल्द ही पाकिस्तान से सटी देश की पश्चिमी सीमा पर तैनात कर दिए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार शाम अपाचे हेलिकॉप्टर अलग-अलग पुर्जों के रूप में पहुंचे। अब इनका संयुक्त प्राप्ति निरीक्षण (जेआरआई) किया जा रहा है। इसके बाद सभी हिस्से संयोजित कर यह हेलिकॉप्टर सेना में शामिल किए जाएंगे।
एरिजोना स्थित मेसा में निर्मित अपाचे हेलिकॉप्टर अमेरिका और भारत समेत कई देशों की सेना का हिस्सा हैं। अपाचे हेलिकॉप्टर राजस्थान के जोधपुर स्थित 451 आर्मी एविएशन स्क्वॉड्रन में तैनात रहेंगे। इससे पहले करीब 15 महीने की देरी के बाद तीन अपाचे हेलिकॉप्टरों की पहली खेप जुलाई में भारत पहुंची थी। साल 2020 में अमेरिका के साथ हुए 60 करोड़ डॉलर के सौदे के तहत सभी छह हेलिकॉप्टर जून 2024 तक सेना को मिल जाने थे। लेकिन तकनीकी कारणों से यह समय सीमा बढ़ती रही।
अपाचे हेलिकॉप्टरों की गिनती दुनिया के सबसे उन्नत मल्टीरोल कॉम्बैट हेलिकॉप्टरों में होती है। यह एजीएम-114 हेलफायर मिसाइल से लैस है। सटीक निर्देशित फायर एंड फॉरगेट यह मिसाइलें सुरक्षित दूरी से टैंकों, बख्तरबंद वाहनों और बंकरों को नष्ट कर सकती हैं। इसमें हाइड्रा-70 रॉकेट और 30 मिमी चेन गन भी लगी है। इनकी मदद से दुश्मन के टैंकों, बंकरों और वायु रक्षा प्रणालियों को नष्ट किया जा सकता है। पायलट के हेलमेट पर लगे डिस्प्ले की मदद से अविश्वसनीय सटीकता से प्रति मिनट 625 राउंड फायरिंग की जा सकती है।
अपाचे खराब मौसम में भी कुछ ही सेकंड में 100 से अधिक लक्ष्यों का पता लगा कर उन्हें वर्गीकृत कर अपनी प्राथमिकता निर्धारित कर सकता है। इसका ढांचा युद्ध में होने वाला भारी नुकसान झेलने के लिए बनाया गया है। उन्नत सेंसर, रात में लड़ने की क्षमता और नेटवर्क-आधारित युद्ध प्रणाली के कारण अपाचे पहाड़ी और उच्च जोखिम वाले युद्ध क्षेत्रों में बेहद प्रभावी हेलिकॉप्टर माना जाता है।
अपाचे की खरीद से पाकिस्तान से सटी सीमा पर सेना की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कम ऊंचाई पर उड़ते हुए सटीक निशाना साधने की क्षमता के कारण पर्वतीय युद्ध के लिए अपाचे एक आदर्श हेलिकॉप्टर है। पर्वतीय दर्रे पारकर रहे दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों को यह तेजी से तबाह कर सकता है। जमीन पर सैनिकों की मदद कर सकता है। साथ ही दुश्मन के इलाके में अंदर तक टोही अभियान भी चला सकता है।
