कोलकाता : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पिछले सप्ताह पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इन नई गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 12 हो गई है।
अधिकारी के अनुसार, रविवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के जिबंतला इलाके से ये गिरफ्तारियां की गईं। पकड़े गए लोगों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता और मामले के मुख्य आरोपी मूसा मोल्ला का भाई मुर्तजा मोल्ला शामिल है।
इसके अलावा, मुर्तजा के दो बेटों- मोंटाजुल मोल्ला और मोनोवर हुसैन मोल्ला को भी हिरासत में लिया गया है। इससे पहले पुलिस ने एक महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया मुख्य आरोपी मूसा मोल्ला अभी भी फरार है और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
बता दें कि 2 जनवरी की रात नजात पुलिस स्टेशन की एक टीम संदेशखाली के बोयरमारी गांव में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मूसा मोल्ला को गिरफ्तार करने गई थी। उस पर मछली पालन के लिए जमीन और जल निकायों पर अवैध कब्जे का आरोप है।
गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना ने 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले दक्षिण 24 परगना के इस तटीय क्षेत्र को एक बार फिर राजनीतिक चर्चा के केंद्र में ला दिया है।
