नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाफरपुर कलां इलाके में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी पैर में घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चावला इलाके में जबरन वसूली के लिए एक बिजनेसमैन के घर पर गोलीबारी करने के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी।
एक अन्य खबर में, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में कई अपराधों में वांछित और मेवात क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टर पप्पी उर्फ पप्पू (37) को शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, राजस्थान के सहसन गांव के रहने वाले पप्पू के दाहिने पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है। उसे गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अर्ध-स्वचालित .32 बोर की पिस्तौल, चार कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पप्पू पर हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, झपटमारी, पुलिस पर फायरिंग, एटीएम चोरी, वाहन चोरी और नशीले पदार्थों के व्यापार सहित 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, वह उत्तर भारत से अपने गिरोह का विस्तार दक्षिणी राज्यों तक कर रहा था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त को पुलिस को जानकारी मिली थी कि पप्पू तुगलकाबाद के पास किसी सहयोगी से मिलने आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया।
जब बाइक पर सवार पप्पू को रुकने का इशारा किया गया, तो उसने पुलिस पर दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पप्पू घायल हो गया। इस मामले में गोविंदपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 221, 132, 109(1) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। (इनपुट- भाषा)