ग्वालियर : ग्वालियर जिले के मुरार स्थित जिला अस्पताल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक गंभीर हालत में लाई गई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसे भर्ती कराने वाला व्यक्ति अस्पताल से फर्जी नाम-पते देकर भाग गया।
इस पूरे मामले का खुलासा अस्पताल में लगे CCTV कैमरे और ऑटो के नंबर की मदद से हुआ। जांच में जो तथ्य सामने आए, वह चौंकाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मृतका महिला पिछले तीन वर्षों से युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उसकी कोई पहचान न होने के चलते युवक डर गया था कि कहीं पुलिस कार्रवाई न कर दे, इसलिए वह महिला को अस्पताल में छोड़कर भाग गया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतका महिला का नाम सोनी था, जो बिहार राज्य की रहने वाली थी। आरोपी युवक, भिंड जिले के मालनपुर का निवासी है। उसने बताया कि वह तीन साल पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर महिला से मिला था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध बने और वे पति-पत्नी की तरह एक किराए के मकान में साथ रहने लगे। लेकिन उनके बीच कोई कानूनी विवाह नहीं हुआ था, न ही महिला के पास कोई पहचान पत्र था।
घटना के दिन सुबह किसी जहरीले कीड़े के काटने से महिला की तबीयत बिगड़ गई। घबराए युवक ने मकान मालिक और एक ऑटो चालक की मदद से महिला को मुरार जिला अस्पताल पहुंचाया। चूंकि महिला की कोई पहचान नहीं थी और दोनों बिना विवाह साथ रह रहे थे, युवक को डर हुआ कि कहीं यह मामला पुलिस केस में न बदल जाए। इसी डर में उसने अस्पताल में महिला को फर्जी नाम और मोबाइल नंबर के साथ भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया।
अस्पताल प्रशासन ने जब महिला की गंभीर हालत देखी और पूछताछ शुरू की तो कोई सही जानकारी नहीं मिली। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और महिला को लाने वाले ऑटो का नंबर ट्रेस किया। इसी कड़ी में पुलिस आरोपी युवक तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला को अस्पताल में छोड़कर भागने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह महिला के साथ तीन साल से लिव-इन में रह रहा था। लेकिन उनके पास शादी का कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की मौत किस कारण से हुई, यह स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या महिला को समय रहते अस्पताल लाया गया था या नहीं। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कहीं इस संबंध में कोई और साजिश तो नहीं थी।