हरियाणा : चॉकलेट में नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

arrest-CID

यमुनानगर : 16 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने के आरोपित को छछरौली थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जून को थाना क्षेत्र के एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी लापता हो गई। इस मामले में केस दर्ज किया गया। 22 जून को किशोरी का पिता अपनी बेटी को थाने में लेकर पहुंचा।

जहां किशोरी ने मेडिकल कराने से मना कर दिया। 25 जून को किशोरी की मां ने दोबारा से शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की को अंबाला के जिला बुर्ज निवासी ललित उर्फ मोटा बहला फुसला कर ले गया था।

आरोपित ने उसे चॉकलेट में नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने उसकी अश्लील फोटोग्राफ भी ली। किसी को बताने पर इंटरनेट पर फोटो वायरल करने की धमकी दी।

इस शिकायत पर किशोरी का मेडिकल कराया गया तो उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए एएसआई मंजीत कौर की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।