जम्मू : पुलिस ने जीजा को पीट-पीटकर घायल करने वाले आरोपी साले को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी साला कनाडा भागने की तैयारी में था। आरोपी के खिलाफ थाना पक्का डंगा में मामला दर्ज हुआ गया था। वहीं, पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
घायल जीजा का इलाज लुधियाना से एक अस्पताल में चल रहा है। 19 दिसंबर को शहर के अंबफला निवासी सिमरन जीत सिंह और उसके भाई ने डिग्याना निवासी जीजा अमन से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मामला दर्ज करते ही जांच शुरू की।
घटना के बाद आरोपी सिमरन जीत सिंह फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए एसपी सिटी नॉर्थ के नेतृत्व में एक टीम का भी गठन किया था। आरोपी इससे पहले कनाडा में रहता था। उसके कनाडा भागने की संभावनाओं के चलते पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया।
जांच में पुलिस को आरोपी के दिल्ली में होने की सूचना मिली। पुलिस ने इसके बाद उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पक्का डंगा थाना प्रभारी राकेश जम्वाल ने बताया कि आरोपी पुलिस को चकमा देकर कनाडा भागने की तैयारी में था।