झारखंड : नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, लेवी लेने पहुंचा TSPC का शंभू सिंह अरेस्ट

arrest-mujafarnagar

पलामू : पलामू की छतरपुर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सदस्य शंभू सिंह को गिरफ्तार किया है. रविवार को छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रतिबंध उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत गंझू के दस्ते के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादी शंभू सिंह छतरपुर थाना क्षेत्र के पलवा गांव के मोरचवा टोला का रहने वाला है. उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि नक्सली शंभू सिंह पलवा गांव से लेवी का पैसा लेने आया था. इसकी सूचना मिलने पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए उसे पलवा गांव से गिरफ्तार किया गया है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के समय पुलिस अपने दैनिक अभियान में थी. सूचना मिली कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत गंझू अपने दस्ते के साथ छतरपुर थाना क्षेत्र के तुरीदाग के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जुटा हुआ है. इसी क्रम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली पर्चा समेत कई दैनिक सामान जब्त किया गया था.