मथुरा : फरह थाना क्षेत्र के एक गांव में पेट दर्द से पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले अपंजीकृत चिकित्सक को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि शनिवार की रात थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह को सूचना मिली कि महिला से दुष्कर्म का आरोपी अनिल कुमार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झंडीपुर मोड़ पर खड़ा है और भागने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आरोपी अपंजीकृत चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को आरोपी अपंजीकृत चिकित्सक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीओ ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पीड़िता के पेट में दर्द होने पर परिजन ने उसे फरह फाटक के पास स्थित एसआरटी पॉलीक्लीनिक में भर्ती कराया था। शनिवार की सुबह जब पीड़ित महिला का बेटा क्लीनिक पहुंचा तो उसने चिकित्सक पर नींद की गोली देकर दुष्कर्म करने की जानकारी अपने बेटे को दी।