सरकारी शिक्षक हत्याकांड : प्रेमिका ने नए प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश, तीन गिरफ्तार

arrest-mujafarnagar

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में स्थित चिकना चौर में तीन दिन पहले हुए सरकारी शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यह पूरी वारदात प्रेम और विश्वासघात की उस खौफनाक कहानी को उजागर करती है, जिसमें प्रेमिका ने ही अपने नए प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी।

दरअसल, शिक्षक गुड्डू लाल ठाकुर का साहेबगंज थाना क्षेत्र के दरिया छपरा की रहने वाली ममता देवी से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच काफी समय से नजदीकियां थीं। लेकिन इसी दौरान ममता का झुकाव राहुल कुमार नामक युवक की ओर हो गया। जब गुड्डू को इस बात की भनक लगी, तो वह ममता को राहुल से मिलने-जुलने से मना करने लगा। इससे दोनों के बीच तनाव और झगड़े बढ़ने लगे।

ममता ने गुड्डू से पीछा छुड़ाने के लिए अपने नए प्रेमी राहुल कुमार के साथ मिलकर एक भयानक षड्यंत्र रच डाला। राहुल ने अपने दो साथियों कमलेश और सोनू कुमार को भी इसमें शामिल कर लिया। योजना के तहत तीन जुलाई की रात को ममता ने गुड्डू को चिकना चौर बुलाया। वहां पहले से मौजूद कमलेश और सोनू ने जैसे ही गुड्डू को देखा, तीनों ने मिलकर धारदार दबिया से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपियों की पहचान कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में ममता देवी, कमलेश और सोनू कुमार शामिल हैं। वहीं, मुख्य साजिशकर्ता राहुल कुमार अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर पूरे षड्यंत्र की कड़ियों को जोड़ रही है। साथ ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी महिला ममता देवी का पति शिवनाथ महतो प्रदेश में मजदूरी करता है, जबकि ममता का गांव में कई पुरुषों से संपर्क है। उसके मोबाइल में कई युवकों के नंबर मिले हैं। आशंका है कि वह युवकों को प्रेमजाल में फंसाकर आर्थिक दोहन करती थी। यह भी जांच का विषय बना हुआ है।

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सरकारी शिक्षक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। हत्या में एक महिला सहित चार लोग शामिल थे। इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता राहुल कुमार की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।