रांची : झारखंड मेंं पलामू पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर प्रिंस खान के सक्रिय रंगदारी नेटवर्क का खुलासा करते हुए दो शूटरों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर थाना क्षेत्र के पंचमुहान चौक स्थित ‘गोल्ड हाउस’ नामक आभूषण दुकान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग और दहशत फैलाने की साजिश को नाकाम करने में अहम साबित हुई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी नगर निगम के निर्माणाधीन भवन में छिपकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से दो संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद हुईं।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के संपर्क में थे और उसी के निर्देश पर ‘गोल्ड हाउस’ दुकान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे। रंगदारी न मिलने की स्थिति में दुकान के पास फायरिंग कर बाजार में दहशत फैलाने की साजिश भी रची गई थी। आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि इस काम के लिए उन्हें गैंगस्टर की ओर से पैसे भेजे गए थे।
पूछताछ में यह खुलासा भी हुआ कि गिरोह की योजना आगे चतरा और हंटरगंज इलाके में भी फायरिंग कर भय का माहौल बनाने की थी। पुलिस की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। इस सफलता के बाद इलाके के व्यापारियों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई है।
