पथरदेवा : बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुआबारी चौराहे पर मोहर्रम के मौके पर निकाले जा रहे ताजिया जुलूस में कुछ युवक फिलिस्तीन के झंडे की छवि वाली टी-शर्ट पहने नजर आए। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने एहतियातन कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फिलहाल माहौल शांत है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।