झारखंड : एसीबी ने रोजगार सेवक को 5 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Arrested-Rojgar-Sevak-garhwa

गढ़वा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले से रोजगार सेवक को पांच हजार घूस लेते दबोच लिया. रिश्वतखोरी के खिलाफ इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

गढ़वा जिले की गढ़वा प्रखंड की कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को 5000 रुपए रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. एसीबी के अधिकारी गुलजार अंसारी से पूछताछ कर रहे हैं.