इटानगर : अरुणाचल में भारत-चीन सीमा के पास बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में अभी तक 18 मजदूरों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसा अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के हयूलियांग में मिथुंगना और मैलांग बस्ती के बीच लैलांग बस्ती में हयूलियांग से लगभग 47 किलोमीटर दूर सागलागाम रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक करीब 1000 फीट नीचे खाई में गिर गया। एक गंभीर रूप से घायल को डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार को हुआ, लेकिन इसकी जानकारी देर से मिली।
जानकारी के मुताबिक एक घायल मजदूर किसी तरह मुख्यालय तक पहुंचा और अधिकारियों को घटना की सूचना दी। ये सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की। इसके बाद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन और सेना की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। खाई गहरी होने के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो रहा है।
लोगों के मुताबिक ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और कई मजदूरों के शरीर खाई में अलग अलग हिस्सों में मिले हैं। अंजॉ जिले के डिप्टी कमिश्नर मिलो कोजिन के अनुसार, कम से कम 17 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है और एक गंभीर रूप से घायल को डिब्रूगढ़ शिफ्ट किया गया है। सभी मृतक मज़दूर तिनसुकिया के रहने वाले थे।
जीवित मजदूर ने आकर दी घटना की जानकारी : भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के चगलागाम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है। यह अभियान बुधवार की देर रात मिली उस सूचना के आधार पर शुरू किया गया, जिसमें हायुलियांग–चगलागाम सड़क पर किलोमीटर 40 के पास एक वाहन दुर्घटना की जानकारी मिली थी।
एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति, जो किसी तरह चिप्रा जीआरईएफ कैंप तक पहुंच पाया, ने बताया कि 8 दिसंबर की रात 22 मजदूरों को लेकर जा रहा ट्रक खाई में गिर गया था। दुर्घटना स्थल चगलागाम से लगभग 12 किलोमीटर पहले अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में है, जहां सीमित संपर्क होने के कारण स्थानीय एजेंसियों, ठेकेदारों या किसी नागरिक प्रतिनिधि द्वारा घटना की सूचना नहीं दी जा सकी।
गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस रावत ने बताया कि गुरुवार को को स्पीयर कोर ने कई सर्च और रेस्क्यू टीमें, मेडिकल दल, जीआरईएफ प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और एडीसी हायुलियांग को मौके पर रवाना किया। करीब चार घंटे की तलाशी और रस्सी के सहारे नीचे उतरने के बाद 11:55 बजे ट्रक को सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे घने जंगल और पत्तियों की
वजह से अत्यंत कठिनाई से देखा जा सका। अब तक 18 शव दिखाई दिए हैं और उन्हें बेल-रोप तकनीक से निकाला जा रहा है। एडीसी हायुलियांग ने एसपी अंजॉ को सूचना दी, जो मौके पर पहुंच चुके हैं, जबकि जिला चिकित्सा अधिकारी भी घायलों और मृतकों को निकालने की प्रक्रिया में सहायता के लिए वहां पहुंच रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा बुलाया गया एसडीआरएफ दल भी रास्ते में है। एडीसी हायुलियांग चगलागाम के जिला परिषद सदस्य के सब-कॉन्ट्रैक्टर से मजदूरों की वास्तविक संख्या और उनकी जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं। कठोर भौगोलिक परिस्थितियों और खराब दृश्यता के बावजूद सेना, सिविल प्रशासन और विभिन्न एजेंसियाँ मिलकर शेष लोगों की तलाश और त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।
