झारखंड : CM हेमंत को ‘आदिवासी महासभा 2026’ का मिला न्योता, असम से AASAA ने किया आमंत्रित

Assam-Jharkhand-CM-Invitation

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित आवासीय कार्यालय में ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ आसाम (AASAA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने आगामी 01 फरवरी 2026 को आयोजित “आदिवासी महासभा 2026” कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया। इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, ऑल आदिवासी स्टूडेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ आसाम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष रेजन होरो, उपाध्यक्ष डेविड तिर्की, उपाध्यक्ष अमरजीत केरकेट्टा, उपाध्यक्ष अल्बर्ट ओरिया सहित अन्य सदस्य शामिल थे।