नई दिल्ली : भाजपा सरकार बृहस्पतिवार से 100 नई अटल कैंटीन शुरू करने जा रही है। इन कैंटीनों में सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदों को सीधा लाभ होगा।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर दिल्ली में 100 अटल कैंटीन शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के चुनावी वादों में शामिल था और अब इसे जमीन पर उतारा जा रहा है। बताया जाता है कि हर कैंटीन में रोज 500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था होगी।
