यूपी : एटीएस ने डाॅ. आदिल के करीबी तीन लोगों को उठाया

Dhn-ATS

सहारनपुर : दिल्ली में ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। हाई अलर्ट जारी है। जिले में खुफिया एजेंसियों ने डेरा डाल रखा है। मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आदिल के तीन करीबियों को एटीएस ने उठाया है, जिनसे गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

चार दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले में छापा मारकर डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया था। उसका आतंकी कनेक्शन निकला। मंगलवार सुबह एटीएस ने जिले में छापा मारा। आदिल अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें एक देवबंद और दो शहर के अलग-अलग जगहों से हैं। उनका आदिल से गहरा संबंध होना बताया जा रहा है।

डॉ. आदिल अहमद से संपर्क रखने वाले करीब 15 लोग खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनमें आठ लोग वह हैं, जो रोजाना डॉक्टर आदिल के घर पर मिलने के लिए आते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि आदिल से मिलने के रात के अंधेरे में गाड़ी आती थी। उनके लिए ऑनलाइन खाना मंगाया जाता था।

रात के अंधेरे में आती थी गाड़ी, ऑनलाइन मंगाता था खाना : एनआईए, एटीएस, एसटीएफ, आईबी और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले में डॉ. आदिल अहमद के करीबियों की लगातार निगरानी कर रही है। आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने वालों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, डॉ. आदिल मानकमऊ स्थित अमन विहार कॉलोनी की मस्जिद वाली गली में किराए के मकान में रहता था। यह मकान जाकिर ने किराए पर दिया था, जो डॉ. बाबर ने आदिल को दिलवाया था। आसपास के लोगों ने बताया कि इस मकान में रात को करीब आठ लोग आदिल से मिलने के लिए आते थे।

घर के बाहर चार से पांच गाड़ी खड़ी रहती थी। फिलहाल घर पर ताला लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर अकाउंट खंगाले जा रहे हैं। डॉ. बाबर ने कुछ साथियों के साथ कश्मीर में मौज-मस्ती वीडियो पुलिस को मिली है। डॉ. असलम जैदी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं है।
इनमें एक कोतवाली मंडी क्षेत्र का रहने वाला आरिफ नाम का युवक भी शामिल है। इन पर कोतवाली मंडी में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।

एटीएस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। एटीएस ने स्थानीय पुलिस को भी इस बारे में कुछ भी भनक तक नहीं लगने दी गई। जांच एजेंसियां भी डॉ. आदिल द्वारा निजी अस्पताल में नौकरी करने, स्थानीय परिचित तैयार करने और घुसपैठ की रणनीति बनाने की संभावना को गंभीरता से देख रही है।