औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना मेन सोन कैनाल (नहर) में केरा के पास एक लोहे के पुल से बालू लदा ट्रक गिर जाने के कारण ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई .घटना बुधवार के देर रात्रि की है. मृतक ट्रक चालक बक्सर जिले का रहने वाला था. गुरुवार की सुबह जब इसकी जानकारी लोगों को मिली तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने ट्रक को बाहर निकलवाया है.
बताया जाता है कि पूर्णा बिघा के आगे एक डंपिंग स्थल से एक बालू लदा ट्रक बालू लोड कर नहर रोड से एन एच 139 पर आने के लिए नहर पर बने लोहे के पुल पर आया.ट्रक अचानक ट्रिंगल के किनारे चला गया और असंतुलित होकर लोहे के पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर पड़ा. ट्रक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक चालक की पहचान बक्सर निवासी झूलन सिंह के रूप में की गई है .घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मृतक के शव को रात्रि में ही नहर से निकलवाया गया.
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह ट्रक को निकलवा लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है. बताया जाता है कि बालू लदे ट्रकों को पास कराने के लिए नहर पर कुछ एजेंसियों के द्वारा लोहे का पुल बनवाया गया है. बालू लदे हुए ट्रक बालू लोड कर उन्हीं पुलों से होकर मुख्य सड़क तक आते हैं .इसी तरह केरा के पास भी एक लोहे का पुल बना हुआ है ,जहां डंपिंग स्थल से बालू लोड कर ट्रक चालक बालू लेकर रोड की ओर आ रहा था .इसी दौरान यह घटना घटी है.
ट्रक के नहर में गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई.वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई.जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.