बिहार : मोबाइल के लिए चलते ऑटो से कूदी महिला, सड़क पर गिरकर मौत

Auto-Jumps

सीवान : सीवान में एक महिला का मोबाइल बात करते हुए नीचे गिर गया। उसे उठाने के लिए महिला चलते ऑटो से नीचे कूद गई। इस दौरान सड़क पर गिरकर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम गया।

मोबाइल पर बात करने के दौरान हुई लापरवाही एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई। सीवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव में एक महिला की चलते ऑटो से कूदने के कारण मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरीगावां निवासी परमा मांझी की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला अपने भतीजे के लिए खाना देकर ऑटो से घर लौट रही थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया और वह बात करने लगी। 

बात करते हुए अचानक मोबाइल ऑटो से नीचे गिर गया। मोबाइल उठाने की कोशिश में गायत्री देवी चलती ऑटो से कूद गईं, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को तुरंत अपने गांव लेकर चले गए, लेकिन बाद में पोस्टमार्टम के लिए शव को सीवान सदर अस्पताल लाया गया। इस हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है, लेकिन परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।