Axiom 4 ने अंतरिक्ष के लिए भरी उड़ान, शुभांशु शुक्ला समेत 4 एस्ट्रोनॉट ISS के लिए रवाना

Axion-Launch

नई दिल्ली : बार-बार टलने के बाद आखिरकार आज Axiom 4 मिशन लॉन्च हो गया।  भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत 4 एस्ट्रोनॉट्स को लेकर ड्रैगन कैप्सूल अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया। इस मिशन की लॉन्चिंग सफल रही है। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष में मेरी उड़ान भारत की उड़ान है। मैं हाथों में तिरंगा लेकर जा रहा हूं।

https://twitter.com/NASA/status/1937747776248438874

एक्सिओम-4 मिशन के तहत नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फॉल्कन 9 रॉकेट ने सफलतापूर्वक दोपहर 12 बजकर एक मिनट पर उड़ान भरी है। इस उड़ान का दुनिया भर के लोगों ने स्वागत किया। वहीं शुक्ला के शहर लखनऊ स्थित ‘सिटी मोंटेसरी स्कूल’ में उनके माता पिता इस ऐतिहासिक उड़ान के गवाह बने। लखनऊ में जन्मे शुक्ला, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) की अंतरिक्ष यात्री पूर्व मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू व पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा हैं।

कल शाम 4.30 बजे ये अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेंगे। यह पूरा अभियान कुल 14 दिनों का है। राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय हैं जिन्हें अंतरिक्ष में पहुंचने की उपलब्धि हासिल होने वाली है। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष में मेरी उड़ान भारत की उड़ान है। मैं हाथों में तिरंगा लेकर जा रहा हूं।

शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल ने कहा कि मेरे बेटे की उपलब्धि ने केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, “यह बहुत अच्छा अनुभव है, हम सब बहुत भावुक हो गए थे। बहुत खुशी है।” वहीं शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “यह बहुत भावुक पल था, मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम बहुत खुश हैं कि पहला स्टेज अच्छे से पार हो गया लेकिन यह बस शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है।”