मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक हुए. रविवार की रात करीब 9 बजे उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इससे पहले बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर नमाज-ए-जनाजा अदा की गई.
एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मरीन लाइंस इलाके में बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. अंतिम विदाई से पहले बड़ा कब्रिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. बाबा को आखिरी विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे.
बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में कई राजनेता भी शामिल हुए. जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल सहित अन्य नेता मौजूद रहे.