मुंबई : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार संदिग्ध धर्मराज कश्यप नाबालिग नहीं है। पुलिस के मुताबिक अस्थि परीक्षण से इस बात की पुष्टि होने के बाद धर्मराज को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
धर्मराज का अस्थिभंग परीक्षण कराने के बाद मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण के नतीजों के बाद, कश्यप को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इससे पहले धर्मराज ने नाबालिग होने का दावा किया। मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने कश्यप के वकील की दलीलों को सुनने के बाद अस्थिभंग परीक्षण का आदेश दिया था।
बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मुंबई के वीवीआईपी इलाकों में शुमार बांद्रा में शनिवार रात करीब 9 बजे गोली मारी गई थी। लीलावली अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें रात 11.27 बजे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में विपक्षी राजनीतिक दल सरकारी इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। बाबा सिद्दीकी को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा के बावजूद इस तरीके से गोलियों से भूने जाने की घटना से बॉलीवुड सितारे भी सकते हैं। शुरुआती जांच के दौरान ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। पुलिस मामले के हर पहलू की विस्तृत पड़ताल कर रही है।