नई दिल्ली : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में ग्वारगो, पंजगुर के काटागिरी इलाके में रविवार को संदिग्धआतंकवादियों ने सिंध प्रांत से संबंध रखने वाले तीन नाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्वारगो के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने तीनों की घर में घुसकर हत्या कर दी।
मृतकों की पहचान अबू सत्तार, जुबैर अहमद और मुहम्मद जमान के रूप में हुई है। तीनों का अपना-अपना सैलून था। घटना के बाद सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर लक्षित हमले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में प्रमुख धर्मगुरु मुफ्ती शाह मीर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, मीर को शुक्रवार को केच के तुरबत शहर में तब निशाना बनाया गया जब वह रात की नमाज के बाद एक मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।
पुलिस के हवाले से कहा, ‘‘मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने मुफ्ती शाह मीर पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ उन्हें तुरंत तुरबत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मुफ्ती शाह मीर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-एफ (जेयूआई-एफ) के करीबी थे। इससे पहले उन पर दो बार जानलेवा हमले किए गए थे।
बीते दिनों बलूचिस्तान प्रांत में एक बाजार में विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आईईडी लगा दी गई थी, जिसमें विस्फोट हुआ। (इनपुट- भाषा)