ढाका : बांग्लादेश में हिंसा का दौर लगातार जारी है। शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने इस्तीफे का एलान कर दिया है। प्रदर्शन दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय विभाग को दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
शनिवार की शाम को बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात करेंगे। प्रदर्शनकारियों द्वारा अदालत परिसर का घेराव करने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने इस्तीफे का एलान किया है।
बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तय किए गए समय तक सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनके घरों का घेराव किया जाएगा। सुबह 10.30 बजे तक छात्रों और वकीलों समेत सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में जुटना शुरू कर दिया। उन्होंने प्रदर्शन के दौरान मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय विभाग को इस्तीफा देने की चेतावनी दी।