नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद छोड़ने के बाद शेख हसीना ने अपना देश भी छोड़ दिया। शेख हसीना के इस फैसले के बाद बांग्लादेश में हिंसा का माहौल हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्ताजा के घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और फिर घर को जला दिया गया।
मशरफे शेख हसीना के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो भारी विरोध और हंगामे के बीच इस्तीफा देकर आनन-फानन में बांग्लादेश छोड़कर लंदन की उड़ान की उड़ान भर चुकी है।
मुर्तजा खुलना डिवीजन में नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं, उन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार सीट जीती थी। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके घर पर हमला किया गया।
बांग्लादेशी मीडिया ने रिपोर्ट किया कि प्रदर्शकारियों ने पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया, जब शेख हसीना भारी छात्र प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर चली गईं।