बांग्लादेश : हिंदू महिला से दुष्कर्म, फूटा लोगों का गुस्सा

bangladesh-Hindu-Women

नई दिल्ली : बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के मुरादनगर इलाके में 21 साल की हिंदू युवती से हुए दुष्कर्म किया गया. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया है और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. हिंदू समुदाय और विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर अपना आक्रोश दिखाया. ढाका यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने रात को इस घटना के खिलाफ विरोध जताया. लोगों ने न्याय की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

तीन दिन पहले अल्पसंख्यक समुदाय की एक महिला से कथित तौर पर हुए दुष्कर्म की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के मुख्य संदिग्ध को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमिल्ला जिले के पुलिस प्रमुख नजीर अहमद खान ने कहा कि मुख्य आरोपी को ढाका के सईदाबाद इलाके में तड़के छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया. चार अन्य को सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर व पहचान उजागर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों ने घटना की निंदा करते हुए परिसर में मार्च निकाला, जबकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए समर्पित जगन्नाथ हॉल छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थी ने न्याय की मांग करते हुए जुलूस निकाला.