मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जहां एक तरफ 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 की तैयारी में जुटे हुए हैं, तो वहीं इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सपोर्ट स्टाफ एक बड़ा बदलाव कर दिया है। टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का पिछले 15 साल से हिस्सा रहने वाले मालिशिए राजीव कुमार से अब बीसीसीआई ने नाता तोड़ने का फैसला लिया है। राजीव कुमार का इंग्लैंड दौरे के बाद अनुबंध खत्म हो गया था जिसे अब बीसीसीआई ने आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।
टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में पिछले काफी समय से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राजीव कुमार जो पिछले 15 साल ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स की मालिश कर उनकी थकान को दूर करते थे उनकी जहां अब छुट्टी हो गई है।
वहीं इससे पहले बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उस समय अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर की छुट्टी कर दी थी। इसके अलावा स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रहे सोहम देसाई की भी सपोर्ट स्टाफ से छुट्टी कर दी गई थी।
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के थिंक टैंक के एक प्रभावशाली सदस्य का मानना है कि सहयोगी स्टाफ के राष्ट्रीय टीम के साथ बहुत लंबे समय तक बने रहने से टीम को मिलने वाला लाभ कम होता है। एक विचारधारा यह भी है कि लंबे समय तक सहयोगी स्टाफ के साथ रहने से सभी खिलाड़ियों के साथ एक निश्चित सहजता का स्तर बढ़ जाता है और यह टीम के विकास के लिए हानिकारक है।
यूएई में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई की तरफ से कुछ दिन पहले ही किया गया था, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, जो लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए एशिया कप काफी अहम रहने वाला है जिसमें कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।