पश्चिमी सिंहभूम : जिले के सोनुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गिरिवर मिंज की शुक्रवार को सरकारी आवास में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. बीडीओ का शव बाथरूम के बाहर जमीन पर पीठ के बल मिला. उनके माथे से खून निकल रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके सिर में चोट की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर में चोट के निशान दिख रहे हैं. शनिवार को सिंहभूम की सांसद और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता जोबा माझी और डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने गिरिवर मिंज को श्रद्धांजलि दी.
पुलिस के मुताबिक, बाथरूम के बाहर वॉश बेसिन में उल्टी के निशान हैं. गिरिवर मिंज गढ़वा जिला के भंडरिया थानांतर्गत जमोटी गांव के निवासी थे. वह जून, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.