बेगूसराय : बेगूसराय में नगर निगम के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार ने अपनी भतीजी से लव मैरिज कर सबको चौंका दिया। हालांकि, लड़की के परिजनों ने वैशाली जिले में 13 अगस्त को अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अब वह मामला अपहरण का नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग का निकल गया।
वहीं, अपहरण के आरोपी शिव शक्ति कुमार ने अपने रिश्ते की भतीजी सजल सिंधु के साथ खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के तहत शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा।
इस दौरान नव विवाहित जोड़े ने जहां एक ओर समाज को किताबों में पढ़े गए प्रेम को सिर्फ पढ़ने तक नहीं, बल्कि अपनाने की अपील की। वहीं, वैशाली पुलिस प्रशासन से भी अनुरोध किया कि अपहरण की जो FIR कराई गई है वह पूरी तरह से झूठ है। हम लोगों ने शादी अपनी मर्जी से की है।
वहीं, सजल सिंधु ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए मानवाधिकार आयोग, बार काउंसिल और चीफ जस्टिस को मेल किया है। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
हालांकि शिव शक्ति अपने बेगूसराय नगर निगम कार्यालय नहीं पहुंचे और न ही दोनों घर पहुंचे हैं। इन घटनाओं के बाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार को बिना बताए अपने कार्यालय से गायब होने के कारण बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, इस मामले के बाद दोनों अभी खगड़िया में एक ठिकाने पर रह रहे हैं।