बेगूसराय : जिले के परिहार थानाक्षेत्र में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हंगामा हो गया, जब असामाजिक तत्वों ने मूर्ति विसर्जन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया, लेकिन घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, परिहार क्षेत्र में रविवार को माता की मूर्ति विसर्जन चल रहा था। पूजा समिति के सदस्य शांतिपूर्वक विसर्जन जुलूस लेकर जा रहे थे। तभी आठ-10 की संख्या में कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से विसर्जन कर रहे लोग घबरा गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।
परिहार थाना के प्रभारी ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा भड़काने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फिलहाल इलाके में शांति है और मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया पुलिस की निगरानी में जारी रही।
वहीं, घटना के बाद पूजा समिति के सदस्य और स्थानीय निवासी काफी आक्रोशित नजर आए। जिला परिषद सदस्य अमित सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्व पहले से घात लगाकर बैठे थे और मूर्ति विसर्जन के दौरान उन्होंने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने समय पर हस्तक्षेप कर मामले को और बिगड़ने से बचा लिया।
फिलहाल, पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।