कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में शनिवार शाम कुछ पेंट फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग ने फैक्ट्रियों के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आग लगने की सूचना पर मौके पर 20 दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि जिन पेंट फैक्ट्रियों में आग लगी है, वह कदमबागची पंचायत के अंतर्गत बामुनमोरा इलाके में हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आग शाम करीब साढ़े सात बजे लगी। फैक्ट्रियों में अत्यधिक ज्वलशील पदार्थ होने के चलते आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर कम से कम दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद हैं। साथ ही मौके पर पुलिसकर्मी भी तैनात हैं। उन्होंने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के महानिदेशक रणवीर कुमार के अनुसार, अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार भी मौके पर हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं।