प. बंगाल : रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हिंदुओं पर हमला, BJP बोली-चुपचाप खड़ी देखती रही पुलिस

Bengal-Violence-Ram-Navmi

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को राम नवमी की शोभा यात्रा पर हमले की खबरें मिली हैं. बताया जा रहा है कि पार्क सर्कस सेवन प्वाइंट इलाके में राम नवमी की शोभा यात्रा निकाल रहे हिंदुओं पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. बंगाल भाजपा ने इस हमले से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए और राज्य की सत्ता पर काबिज ममता सरकार पर हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया.

भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि हमले के दौरान भारी पुलिस मौजूदगी के बावजूद हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा भाजपा ने यह भी कहा,’ पिछले शुक्रवार को इसी जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे शहर ठप हो गया था. सड़कों पर टायर जलाए गए, जनजीवन बाधित हुआ और तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज एक बार फिर हिन्दुओं को निशाना बनाया गया और पुलिस चुप रही.’

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी ममता की टीएमसी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अगले साल पार्क सर्कस में और भी बड़ी और ताकतवर राम नवमी शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा,’पार्क सर्कस में हिन्दू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया. सिर्फ भगवा झंडा ले जाने पर गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए. शीशे तोड़े गए, अफरा-तफरी मच गई. यह कोई सामान्य घटना नहीं थी, यह एक सोची-समझी हिंसा थी और पुलिस? वहीं खड़ी थी, लेकिन चुप.’

राज्य में भाजपा और टीएमसी दोनों ने कई शोभा यात्राएं निकालीं. एक जानकारी के मुताबिक तकरीबन 2500 शोभा यात्राएं निकाली गईं. जिनमें कई सियासी नेताओं ने हिस्सा लिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में राम मंदिर का शिलान्यास किया, सांसद सुकांत मजूमदार ने हावड़ा में रैली में भाग लिया और सांसद सौमित्र खान ने बांकुरा में अपनी लाठी कला का प्रदर्शन किया.

रविवार को पूरे देश में राम नवमी का त्योहार मनाया गया. पश्चिम बंगाल में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. राज्यभर में 6,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पहले से ही हिंसा की आशंका की खुफिया जानकारी मिली थी.