राजस्थान : ‘बंगाली बाबा’ से रहें सावधान, भूत-प्रेत का डर दिखाकर परिवार से हड़प लिया 10 लाख

Bengali-Baba

झुंझुनूं : राजस्थान के झुंझुनूं जिले की मेहाड़ा थाना पुलिस ने अंधविश्वास और भूत-प्रेत का डर दिखाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी बंगाली बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ही परिवार से अनुष्ठान और तांत्रिक क्रिया के नाम पर करीब 10 लाख 10 हजार 840 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब 28 अक्टूबर 2025 को सिहोड़ निवासी परिवादी राजेश सोनी ने मेहाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले एक व्यक्ति बर्तन बेचने के बहाने उनके घर आया था। उसने राजेश के बड़े भाई नरहरी को देखकर दावा किया कि उन पर भूत-प्रेत का साया है। ठग ने झांसा दिया कि बंगाल के एक सिद्ध महाराज इसका इलाज कर सकते हैं, जिन्होंने उसकी पत्नी को भी ठीक किया था।

इसके बाद तथाकथित बंगाली महाराज शिवकांत शर्मा उनके घर आया और बताया कि पूरे घर में तांत्रिक क्रिया कर दी गई है, जिसके निवारण के लिए विशेष अनुष्ठान करना आवश्यक है। आरोपी ने तंत्र विद्या और सम्मोहन के जरिए परिवादी के परिवार और रिश्तेदारों को अपने प्रभाव में ले लिया और अनिष्ट की आशंका दिखाकर अनुष्ठान के नाम पर छल-कपट करते हुए करीब 10 लाख 10 हजार 840 रुपये ठग लिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी की तलाश निजामपुर, नांगलचौधरी, पावटा, शाहपुरा, कोटपूतली, दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर सहित राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में की गई।

तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने अंततः मौजा पिपराही, जिला अशोकनगर (मध्य प्रदेश) स्थित बालाजी मंदिर परिसर से आरोपी शिवकांत शर्मा को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से ठगी की गई राशि की बरामदगी के संबंध में अनुसंधान जारी है।