नई दिल्ली : बेंगलुरु के के.आर.मार्केट के पास नागरथपेट क्षेत्र में प्लास्टिक का सामान बनाने की एक इकाई में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मृतकों की पहचान मदन सिंह (38), संगीता (33) और उनके दो बच्चों रितेश (7) और विहान (5) तथा पड़ोसी सुरेश कुमार (26) के रूप में की है।
पुलिस के अनुसार, मदन सिंह राजस्थान के मूल निवासी थे और लगभग 10 सालों से इस इमारत को किराए पर ले रखा था। वह एक छोटी फैक्टरी चलाते थे जहां प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ चटाई भी बनायी जाती थी। वह इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे।
पुलिस ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब तीन बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए आठ वाहन लगाए गए हैं और 55 दमकलकर्मी तथा 21 अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक तरह का गोदाम है जहां काफी सामान रखा हुआ है। इस वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।’’ अधिकारियों ने बताया कि यह इमारत शहर के घनी आबादी वाले कारोबारी इलाके में स्थित है।
बता दें कि इसी तरह बीते दिनों दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भीषण आग लगी थी। यह आग एम्स के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में लगी थी। दरअसल शाम 5.15 बजे आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही कैंपस में लगे फायर सिस्टम से आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया गया।
इसी बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और आग को तेजी से नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की गई। शीशे की बिल्डिंग होने की वजह से बिल्डिंग के अंदर धुएं का गुब्बार भर गया था। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आईवीएफ वार्ड है, जबकि तीसरी मंजिल पर शिशु वार्ड है। बता दें कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।