भागलपुर : भागलपुर के नवगछिया में गंगा नदी में एक छोटी नाव सोमवार को डूब गयी. हादसे में एक किशोरी लापता है. जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए. नाव में सवार होकर कुछ लोग गंगा पार कर रहे थे. इस दौरान नाव हादसे का शिकार बन गया. लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचायी. एक किशोरी लापता है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबारी के पास यह हादसा हुआ है.
भागलपुर जिला के इस्माइलपुर थाना अंतर्गत केलाबारी के पास गंगा नदी में एक छोटी नाव सोमवार को गंगा नदी में डूब गयी. हादसे में एक किशोरी लापता है. लापता किशोरी केलाबारी निवासी वकील मंडल की पुत्री सपना कुमारी (15) है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, केलाबारी गांव के लोग नाव से गंगा नदी पार करके खेत जा रहे थे. नाव पर कुल छह लोग सवार थे. नाव नदी में डूब गया. जिसके बाद नाव में सवार लोग तैरकर बाहर निकल गये. लेकिन एक किशोर सपना कुमारी लापता है.