नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग शुरू हो गई है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लश्कर-ए-तैयाब के आतंकियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया. 25 भारतीयों और 1 नेपाली नागरिक को मौत के घाट उतार दिया.
विक्रम मिसरी ने कहा, इस हमले का उद्देश्य यह था कि इस राज्य में विकास और प्रगति को रोककर पिछड़ा बनाए जाए और सीमा पार पाकिस्तान के लिए उपजाऊ बनाए रखने के लिए मदद की जाए. वायुसेना से व्योमिका सिंह जानकारी देंगी. उनके साथ थलसेना से कर्नल सोफिया कुरैशी भी मौजूद होंगी.