नई दिल्ली : गुरुग्राम की सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि भीम महाबहादुर जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ सीमेन्ट के बेंच पर बैठा था। पुलिस पार्टी को देखकर अपने पकड़े जाने के डर से भीम जोरा ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस का था संयुक्त अभियान : दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में एक बदमाश भीम जोरा को मुठभेड़ में मार गिराया। नेपाल निवासी भीम जोरा कई मामलों में वांछित था, जिसमें हाल ही में गुरुग्राम में एक भाजपा नेता के घर हुई चोरी की घटना भी शामिल है। इस मामले में उस पर 50,000 रुपये का इनाम था।
जंगपुरा में डॉ. योगेश चंद्र पाल की गलाघोटकर हत्या के मामले में फरार आरोपी भीम बहादुर जोरा को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देर कर दिया। दिल्ली पुलिस की दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस और गुरुग्राम पुलिस को संयुक्त टीम की ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में देर रात आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई। बता दें कि भीम बहादुर जोरा पर गुजरात, कनार्टक और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। आरोपी ने हाल ही में गुरुग्राम के भाजपा नेता के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था।
पुलिस ने सरेंडर करने को कहा, फिर भी करता रहा फायरिंग : भीम जोरा के द्वारा फायर की गई एक गोली इन्स्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। बुलेट प्रूफ जैकिट पहने होने के कारण इन्स्पेक्टर नरेंद्र शर्मा बच गए। उन्होंने आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए एक हवाई फायर किया, लेकिन भीम जोरा क्राइम ब्रांच की तरफ लगातार फायर करता रहा। पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में आरोपी भीम जोरा को गोली लग गई और वो घायल हो गया। जिसे तुरंत घायल अवस्था में एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने भीम जोरा को मृत घोषित कर दिया।
भीम जोरा का साथी मौके से फरार : इस मुठभेड़ में भीम जोरा का साथी मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मृत आरोपी का नाम भीम जोरा पुत्र महाबहादुर जोरा था, जो मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वह भारत में डकैती और हत्या के साथ-साथ चोरी की बहुत सी वारदातों को अंजाम दे चुका था। दो अक्तूबर को आरोपी बदमाश ने गुरुग्राम के सेक्टर-49 की पॉश सोसायटी ओर्किड पेटल के विला नंबर 3 में महरौली भाजपा जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने एक साथी युवराज थापा के साथ मिलकर 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने चोरी के सामान को आधा-आधा बांट लिया था। इसमें अपराध शाखा सेक्टर 43 की पुलिस ने युवराज थापा को गिरफ्तार कर लिया था।
दिल्ली में एक लाख और गुरुग्राम में 50 हजार का था इनाम : भीम जोरा दिल्ली में एक चोरी की वारदात के दौरान डॉक्टर की हत्या करने में वांछित था, दिल्ली पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं, गुरुग्राम के सिविल लाइंस क्षेत्र में भी चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था। 2 अक्तूबर को सेक्टर-49 हुई वारदात के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम आरोपी भीम जोरा की तलाश मे लगी थी।