नई दिल्ली : ओडिशा के से एक दुखद खबर सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी’ (KIIT) कॉलेज का एक स्टूडेंट भुवनेश्वर के मंचेश्वर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। मृतक का शव सोमवार रात एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के पास मिला।
मृतक (अर्णब मुखर्जी) पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले रहने वाला था, वह बीटेक तीसरे वर्ष का छात्र था। शव को पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, छात्र KIIT के हॉस्टल में रहता था। वह मंचेश्वर इलाके में क्यों गया था, यह स्पष्ट नहीं है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बिस्वजीत सेनापति ने कहा, “हम घटना की जांच कर रहे हैं।” पुलिस ने मंचेश्वर थाने में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हॉस्टल के साथियों से पूछताछ की जा रही है और ‘कॉल रिकॉर्ड’ को भी चेक किया जा रहा है।
KIIT के प्रवक्ता के अनुसार, संस्थान ने मुखर्जी की गुमशुदगी की शिकायत इंफोसिटी पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। प्रवक्ता ने कहा, “हम पुलिस जांच के निष्कर्ष की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को KIIT की एक थर्ड ईयर की बीटेक छात्रा (नेपाल निवासी) की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे खुदकुशी का मामला बताया था।