मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस 18 को तीन हफ्ते होने वाले है और घर के अंदर खूब सारे झगड़े और बहस कंटेस्टेंट के बीच देखने मिल रहे हैं. सलमान खान शो को होस्ट करते हैं और ये 6 अक्टूबर को शुरू हुआ था. शो में टोटल 18 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी और हाल ही में इससे हेमा शर्मा बाहर हुई थी. अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा फेम मुस्कान बामने इससे बाहर हो गई है. जी हां, मुस्कान अब शो का हिस्सा नहीं है.
इस बार हर किसी को लग रहा था कि बिग बॉस 18 से इस बार सारा आफरीन खान बाहर होगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है. कैप्शन में लिखा हुआ है, “ब्रेकिंग! मुस्कान बामने एक्सपायरी सून टैग की वजह से बिग बॉस 18 से बाहर हो गई. सारा और तजिंदर के बाद मुस्कान को ये टैग मिला था, जिसके बाद उन्हें बेघर होना पड़ा.”