बिहार : आरा में पान खाकर वापस आ रहे थे जमीन कारोबारी, बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली

Bihar-Aara-Firing

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ कॉम्प्लेक्स के समीप शुक्रवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी।

जख्मी 66 वर्षीय राम नारायण सिंह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सखुआ गांव निवासी स्व. मुनेश्वर सिंह के पुत्र है। वे पेशे से जमीन कारोबारी है एवं सुखआ कॉम्प्लेक्स के मालिक है।

जख्मी कारोबारी को गोली बाएं पैर के भाग में लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से एक खोखा मिला है। हमलावर दो की संख्या में थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इधर ,घायल जमीन कारोबारी राम नारायण सिंह ने बताया कि वे बाइक से अपने गांव से पियनिया बाजार पान खाने के लिए गए थे। पान खाने के बाद जब वे वापस सखुआ गांव स्थित अपने सखुआ कॉम्प्लेक्स के पास पहुंचे, तभी एक बाइक सवार दो बदमाश आए और उन पर फायरिंग कर दी।

इस दौरान वे बाइक से गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर पुनः फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान उनके पैर के अंगूठे में गोली लग गई। फिर दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले।